कॉल गर्ल्स का शौक' जेब पर पड़ रहा भारी, अधेड़ से लेकर बूढ़े भी गंवा रहे पैसे; जांच में चौंकाने वाले खुलासे

संवाद सूत्र, हजारीबाग। स्कॉर्ट सर्विस के नाम पर पिछले पांच सालों में 150 से अधिक युवा जेल जा चुके है। दर्जनों छापेमारी हो चुकी है। ऑन डिमांड कॉल गर्ल्स के चक्कर में हजारों लोग फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई और इज्जत दोनों लुटा चुके है।
बावजूद इसके लोग हैं कि इसके पीछे भागे ही जा रहे है। हजारीबाग में भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो सब जानते हुए भी लगातार फंसते जा रहे है। इनमें अधेड़ तो अधेड़ 70 साल के वृद्ध भी शामिल है। यह खुलासा एक बार फिर मुफ्फसिल थाना व बरकट्ठा थाना की पुलिस के छापेमारी हुई है।

मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ओरिया बायपास से तीन साइबर ठगों को सिंपल स्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी के आरोप में पकड़ा है। वहीं, बरकटठा थाना पुलिस ने मासीपीढ़ी से पांच लोगों को पकड़ा है।

हजारीबाग के ओरिया में पकड़े गए सभी आरोपित नाबालिग हैं। इनमें दो बरकट्ठा और एक धनबाद का है। वहीं, बरकट्ठा में पकड़े गए अपराधी बालिग है। इनमें दो सगा भाई शंकर कुमार और सकलदेव प्रसाद व रोहित कुमार व कुलदीप प्रसाद है।

हजारीबाग के ओरिया में पकड़े गए ठगों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल, 32 सीम और एक लैपटॉप के अलावा चार फर्जी आधार कार्ड और डायरी बरामद हुए हैं। डायरी में उन सभी लोगों का नाम और नंबर लिखा गया है, जो इनसे लड़की को लेकर चैट करते थे। वहीं, बरकटठा में पकड़े गए आरोपितों से पांच मोबाइल, सिमकार्ड सहित अन्य सामाग्री बरामद की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामायण' की 'सीता' ने पति संग दिए रोमांटिक पोज, लोग बोले- 'पूरी दुनिया आपको भगवान मानती है और आप..!

इन गलत आदतों से हो सकता है हार्ट अ टैक, सर्दियों में ज्यादा असर, तुरंत साव धानी बरतने की जरूरत